Tuesday, January 8, 2019

एन पी प्रजापति 120 वोट पाकर बने विधानसभा अध्यक्ष..बी जे पी ने किया वाक आउट

मध्य प्रदेश विधानसभा में 1972 के बाद एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष के पद का चुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस के एन पी प्रजापतिको 120 वोट मिले वही बी जे पी ने भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया था लेकिन मतदान के समय बी जे पी के विधायक उपस्थित नही रहे ..इस तरह से एन पी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

No comments: