Sunday, December 30, 2018

जनवरी के पहले सप्ताह में होगी शिवराज के करीबी अधिकारियों की छुट्टी !

सी एम कमलनाथ ने शिवराज सरकार के कई बड़े अधिकारियों पर भरोसा जताया और उन्हें काम करने का मौका दिया है इनमे कई संवेदनशील विभाग भी है जिनमे जनसंपर्क  विभाग जैसा विभाग भी शामिल है इन्ही परिस्थितियों के चलते पिछले कुछ दिनों में  सी एम कमलनाथ को बेवजह की स्थितियों का सामना करना पड़ा है चूंकि जनसम्पर्क विभाग खुद सी एम के पास रहा है ऐसे में अब जैसे जैसे पुरानी सरकार के करीबियों की ये सूची सी एम के पास जा रही है इनके थोक में तबादले की तैयारी हो गयी है और माना जा रहा है जनवरी के पहले हफ्ते में ये सूची जारी हो जाएगी..वही एम पी कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी जो पहले भी कांग्रेस की लुटिया डुबाने के आरोप झेल चुके हैं और मीडिया विभाग से सम्बध्द है ...उनके द्वारा भी बार बार गलत सूचियां बनाकर विवाद पैदा किये जाते रहे हैं इन पर गुजरात की विज्ञापन एजेंसी से भी मिलीभगत के आरोप लगे हैं.. और दोनो ही शपथ ग्रहण कार्यक्रमो में भी इन पर मीडिया के पास मनमर्जी से बांटने के आरोप लग चुके है ..ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि सुप्रबंधन के लिए जाने जानी वाली टीम कमलनाथ अब इन सबकी रवानगी कितने जल्दी करती है...

No comments: