Thursday, December 13, 2018

राहुल से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की पहली तस्वीर


कमलनाथ और सिंधिया दोनो नेता राहुल गांधी से मिलकर बाहर आये हैं मुलाकात के बाद कि तस्वीर बयान कर रही है कि कमलनाथ के नाम पर राहुल ने मोहर लगा दी है कमलनाथ का नाम तस्वीर से तय दिख रहा है..राहुल ने इशारों में धैर्य की बात भी कही है वही दोनो नेताओ ने कहा कि 9.30 बजे विधायक दल की बैठक में नाम का एलान होगा..सिंधिया ने कहा है कि सी एम के लिए कोई रेस नही है

No comments: