Wednesday, December 12, 2018

मायावती नाथ के साथ तो सिंधिया को अखिलेश का हाथ !,शिवराज को दोनो से उम्मीद लेकिन पहले चाहिए महामहिम की हरी झंडी

#kamalntah #scindhiya #shivraj #mp
एम पी में किसकी सरकार बनेगी ये पेंच तो फंसा ही हुआ है ऐसे में कई बड़े समीकरण बनते नजर आ रहे है वैसे ज्यादा संभावना कांग्रेस के सरकार बनाने की है ऐसे में कमलनाथ और सिंधिया में से कोई एक सी एम बन सकता है माना जाता है कि बहनजी यानी मायावती के बेहतर सम्बन्ध कमलनाथ से हैं ऐसे में ज्यादा संभावना कमलनाथ की है लेकिन मायावती और अखिलेश दोनो ने एक साथ जाने का फैसला लिया है और संभवना ये भी है कि अखिलेश सिंधिया के साथ जा सकते हैं.. हालांकि माना जा रहा है कि अखिलेश को साथ लाने में अरुण यादव भी भूमिका निभा सकते हैं वही इन सबके बीच बी जे पी ने भी अपनी कोशिशें नही छोड़ी है चूंकि व्यक्तिगत रूप से किसी भी विधायक को तोड़ने से बी एस पी ,सपा या अन्य की विधायकी तकनीकी रूप से बीसीबी रही है इसीलिए बी जे पी पार्टी स्तर की बजाय सभी अन्य विधायको को व्यक्तिगत रुप से मैनेज करने की कोशिश कर सकती है ऐसे में गवर्नर कमलनाथ की चिट्ठी के बावजूद किसी को भी आमंत्रित करने में थोड़ा समय ले सकती है और ये थोड़ा समय किस पर भारी पड़ेगा ये आज दिन भर की कवायद के बाद तय होगा जब दोनों में से कोई एक पार्टी पूर्ण बहुमत की राज्यपाल के सामने परेड का दावा पेश करेगी..आगे कर्नाटक जैसी परिस्थितियां भी बन सकती है यानी ग्रेट इंडियन पोलिटिकल ड्रामा आज दिन भर चलेगा.₹

No comments: