बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक तकरीबन 4 बजे शुरू हुई,विधायको को पहले माले पर सामूहिक रूप से संबोधित किया गया..सूत्रों के मुताबिक इसी बीच सेवादल वाले कमरे में कुछ कुर्सियां लगायी गयी जिसमे ए के एंटनी को विधायको से 121 चर्चा की...वही कमलनाथ के केबिन में भी कुछ विधायको से एंटनी ने चर्चा की ..बाद में एंटनी ने सिंधिया और कमलनाथ के साथ मन्त्रणा की ..इसके बाद सिंधिया ने विधायको को संबोधित किया और कमलनाथ को लेकर प्रस्ताव रखने की बजाय अपनी सहमति का जिक्र किया...इसके बाद दिग्गविजय सिंह ने भी अपनी बात रखी जिसमे एक बार फिर वो संघ पर निशाना साधते नजर आए और 2019 के लिए विधायको को टिप्स भी दिए...कमलनाथ ने बेहद संक्षेप में सभी को धन्यवाद दिया ..जिसके बाद
अकील ने परम्परागत प्रस्ताव रखा कि निर्णय हाईकमान लें ..जिसका पत्र लेकर एंटनी रवाना हो गए अब आज राहुल गांधी की तरफ से कमलनाथ के नाम का अधिकृत पत्र एआईसीसी भेजेगी और शाम 4 बजे कमलनाथ के नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी
अकील ने परम्परागत प्रस्ताव रखा कि निर्णय हाईकमान लें ..जिसका पत्र लेकर एंटनी रवाना हो गए अब आज राहुल गांधी की तरफ से कमलनाथ के नाम का अधिकृत पत्र एआईसीसी भेजेगी और शाम 4 बजे कमलनाथ के नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी
No comments:
Post a Comment