एम पी बी जे पी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया ,,घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र नाम दिया गया है...अरुण जेटली और सी एम शिवराज की मौजूदगी में दृष्टि जारी किया गया..इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर,कैलाश विजयवर्गीय और धर्मेंद्र तोमर भी मौजूद थे...सी एम शिवराज ने पूरा घोषणा पत्र मीडिया के सामने पेश किया ...घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं के अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए विजन पेश किया गया..किसानों को लेकर भी बे जे पी नए वायदे लेकर आई है..सामान्य वर्ग के बच्चों को भी इसमें मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है.इसके साथ ही पार्टी ने पहली बार नारी दृष्टि पत्र भी जारी किया है ADVT
No comments:
Post a Comment