बैतूल के कद्दावर नेता माने जानेवाले हेमंत खंडेलवाल के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है...जहां बैतूल में उनकी पार्टी की बागी लता महस्की उनके सामने चुनाव में खड़ी हो गयी है वही सूत्रों के मुताबिक बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने भी जमकर हेमन्त खंडेलवाल की क्लास ली है...कमजोर पड़ रहे हेमन्त से उनके ही गुट के कई बड़े नाम नाराज हैं और चुनाव के बाद उनकी कोषाध्यक्ष पद से छुट्टी तय मानी जा रही है असल मे हेमंत जो कभी जीत की ग्यारंटी माने जाते हैं आखिरी सर्वे में।उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जिसके बाद पार्टी ने उन्हें तो टिकिट दे दिया लेकिन जिले की बाकी टिकिट में उनकी नही चली..पार्टी अब हेमन्त खंडेलवाल की जगह हेमन्त देशमुख को प्रदेश संगठन में लिया जा सकता है..अचानक हुए घटनाक्रम के बीच संघ से जुड़े प्रवीण गुगनानी ने भी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की है ..चूंकि अमित शाह पूरे प्रदेश का 28 नवम्बर को फीड बेक लेंगे जिसके चलते हेमन्त के साथ ज्योति धुर्वे की मुश्किलें भी बढ़ सकती है अभी तक शाह की गुडलिस्ट में शामिल रही ज्योति धुर्वे को भी खुद को पोलिटिकली सेफ रखने के लिए हेमन्त खंडेलवाल से दूरियां बढ़ानी पड़ सकती हैं और वो खिड का खेमा विस्तार कर सकती हैं
No comments:
Post a Comment