Saturday, July 7, 2018

अमित शाह और मोदी का लोकसभा पर फोकस ,नही देगे एम पी को ज्यादा समय

एम पी बी जे पी और सी एम शिवराज की चिंता बढ़ाने वाली एक और खबर आ रही है सूत्रों के मुताबिक देश के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी और सबसे बेहतरीन चुनाव प्रबंधक अमित शाह का पूरे एक साल का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है जिसमे मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ज्यादा तवज्जों नही दी गयी है पहले खबर आ रही थी कि एम पी विधानसभा चुनाव के लिए बी जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल में डेरा डालेंगे लेकिन अब ये कार्यक्रम टलता नज आ रहा है ...आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर से निबटने के लिये ये दोनों ही नेता एम पी बी जे पी की सबसे बड़ी उम्मीद थी लेकिन अब एम पी में बी जे पी की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही है पार्टी के कई विधायको ने भी दबी जुबान माना है कि इस दफा शिवराज के भरोसे नैय्या पर नही लग पायेगी...

No comments: