Thursday, June 28, 2018

अरुण यादव और सचिन यादव की बी जे पी से बढ़ती नजदीकियां !

पिछले कुछ घटनाक्रमों के बाद कयास लागये जाने लगे हैं की पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अरुण यादव और उनके भाई सचिन यादव में से कोई एक बी जे पी में जा सकता है ...जिस तरह से सचिन यादव के ट्विटर एकाऊंट से बी जे पी के एक ट्वीट को लाइक किये जाने की खबरे आई उसके बाद ये कयास और बढ़ गए है वही अरुण यादव समर्थकों ने भी अब खुलकर मोर्चा खोल दिया है इसकी शुरुआत खरगोन से हो गयी है ...अब तक इंतजार में बैठे दोनों भाईयों की नाराजगी स्वर्गीय सुभाष यादव की पुण्यतिथि के बाद और बढ़ गयी है वही यादव समाज के बढ़े वोट बैंक को देखते हुए भाजपा नेताओं ने दोनों भाईयों को पार्टी में आमंत्रित करना शुरू कर दिया है चुनावी साल में इन हालातों में कांग्रेस को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है...

No comments: