मानसून सत्र को जल्द समाप्त किये जाने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया...कांग्रेस विधायक इस मसले पर विधनसभा के भीतर ही सीढ़ियों पर बैठ गये और खुद का सदन लगाया... इस दौरान सीनियर mla यादवेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया और वो काली पट्टी आंखों पर लगाकर बैठे.. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि हम उन सभी को बोलने का मौका देंगे जिन्हें बोलने का मौका नही दिया गया...
No comments:
Post a Comment