कांग्रेस एम पी में एक नए फार्मूले के साथ आगे बढ़ने जा रही है माना जा रहा है कि ये फार्मूला स्ट्रेटजीमेकर प्रशांत किशोर का दिया हुआ है खबर ये भी है कि कमलनाथ से अच्छे संबंधों के चलते पी के एमपी में बिना फीस के कांग्रेस की मदद करेंगे... पी के ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सिंधिया के साथ जोड़ी बनाकर प्रचार करने की सलाह दी है उसका एक कारण ये भी है कि कमलनाथ को प्रचार के साथ साथ संगठन का भी काम देखना है गुजरात में हार्दिके -जिग्नेश-अल्पेश की तिकड़ी,यू पी में राहुल के साथ अखिलेश लेकिन एम पी में कांग्रेस को अपने नेताओं पर भरोसा दिख रहा है. वो भी नए अंदाज में जिसे कांग्रेस ने नाम दिया है "अनुभव और युवा साथ साथ,सिंधिया और कमलनाथ....एम पी कांग्रेस के दो सबसे लोकप्रिय नेता अब पूरे तीन माह के लिए साथ साथ जनता के बीच जाने की तैयारी में है वही इस जोड़ी के साथ मे प्रचार की खबर सुनकर बी जे पी खेमे में हलचल ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि बी जे पी सी एम शिवराज के साथ के लिए एक चेहरा तलाश रही है जो उसे अब भी नही मिल पाया है
No comments:
Post a Comment