Thursday, May 17, 2018

कांग्रेस का JJJ फार्मूला...सिंधिया,जयवर्धन और जीतू दिखेंगे साथ साथ

गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सब युवाओं की तिकड़ी के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश करेगी लेकिन गुजरात और मध्यप्रदेश में अंतर यह है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपने ही युवा नेताओं के चेहरों की तिकड़ी बना रही है 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह एक साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे 
कांग्रेस  2018 में जीत के लिए ट्रिपल JJJ फार्मूला  आजमाने जा रही है इस रणनीति के तहत अब एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह इसी के चलते पहले इंदौर में सिंधिया का जीतू पटवारी के घर लंच पर गए और फिर राघोगढ़ में जयवर्धन सिंह के घर लंच किया...
हालांकि BJP लंच डिप्लोमेसी को सिंधिया की मजबूरी बताते नजर आ रही है और भारतीय जनता पार्टी का कहना यह भी है कि इन तीनों नेताओं के एक साथ आने से मध्य प्रदेश की राजनीति में कोई अंतर नहीं पड़ने वाला

No comments: