Friday, May 11, 2018

एम पी में नियमित होंगे संविदा कर्मी

सी एम शिवराज ने आज भारतीय मजदूर संघ से मुलाकात करने के बाद संविदाकर्मियों को नियमित करने का एलान किया है सी एम से बी एम एस प्रतिनिधियों की मुलाकात लगभग एक घण्टे चली...हालांकि आज होनेवाली महापंचायत रद्द हो गयी थी सी एम ने ये भी कहा है की आदेश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे वही एक और बड़ी खबर ये भी है कि निष्काषित किये गए संविदाकर्मियों को भी परीक्षण के बाद वापिस रखा जाएगा

No comments: