Thursday, May 24, 2018

एक और सर्वे में एम पी में कांग्रेस की सरकार#ABP न्यूज

ABP न्यूज के सर्वे के बाद कांग्रेसियो ने ये कहना शुरू कर दिया है कि "पहले क्यो नही आये नाथ"...कमलनाथ के आने के बाद ये दूसरा सर्वे है जिसमे बताया गया है कि एम पी में कांग्रेस की सरकार बन सकती है ..एबीपी न्यूज के सर्वे में कांग्रेस को एम पी में बी जे पी से 15% आगे बताया गया है आपको बता दे कि पिछले चूनावो में प्रदेश में सरकार बनने के लिए जीतने वाली पार्टी को सिर्फ 5 फीसदी वोटों की बढ़त की जरूरत पड़ी थी ऐसे में इस सर्वे के आने के बाद कांग्रेसियो का मानना है कि एम पी में कांग्रेस सरकार बनना तय है वही दिग्गविजय ने खुद को प्रचार से दूर रख सिंधिया को प्रचार में आगे रखने की बात कही है यानी पार्टी अब कमलनाथ की अगुवाई में समन्वय के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है

No comments: