मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का एलान हो गया है..कमलनाथ पी सी सी चीफ और सिंधिया को कैम्पेनिंग कमेटी की कमान सौंपी गई है जीतू पटवारी ,रामनिवास रावत ,सुरेन्द चौधरी,बाला बच्चन कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए हैपूर्व केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ पहली बार 34 साल की उम्र में सांसद बने थे ,संजय गांधी के करीबी दोस्त रहे कमलनाथ गांधी परिवार के सबसे विश्वसनीय लोगो मे गिने जाते है कमलनाथ देश के उन चुनिंदा नेताओ में शामिल है जिनके सभी बड़े उद्योग घरानों से संबंध है और विदेशों में कई बड़े आर्थिक नीतियों के संगठन कमलनाथ को आमंत्रित करते आये हैं कमलनाथ को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज एकमत हैं
No comments:
Post a Comment