पूर्व सी एम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्गविजय सिंह गैर राजनीतिके नर्मदा यात्रा के बाद अब एकता यात्रा निकालने जा रहे हैं जो पूरी तरह राजनैतिक होगी ,ये यात्रा उन विधानसभा सीटो पर निकाली जाएगी जिन पर फिलहाल बी जे पी के विधायक हैंदिग्विजय की खत्म हुई नर्मदा परिक्रमा अब शुरू करेंगे एकता यात्रा,कांग्रेस की हारी हुई सीट पर जीत की कवायद ,,जीत के लिए एकता का मंत्र...दिग्गविजय करेंगे पूरे प्रदेश का दौरा,बी जे पी की जीत वाली 165 विधानसभाओ पर दिग्गी की नजर...वही बी जे पी का मानना है कि ये यात्रा दिग्गविजय अपने व्यक्तिगत उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर रहे है और वो अपनी पत्नी को प्रदेश की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैंदिग्गविजय की राजनैतिक यात्रा का कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन इन कयासों के बीच दिग्गविजय की एकता यात्रा शुरू होने के पहले ही जमकर चर्चा में आ गयी है
No comments:
Post a Comment