Tuesday, April 10, 2018

संघ बी जे पी की समन्वय बैठक में हुई एम पी टाईम्स के सर्वे पर चर्चा

भोपाल के शारदा विहार में आज बी जे पी आर एस एस की समन्वय बैठक हुई,सूत्रों के मुताबिक आज हुई बैठक में एम पी टाइम्स के उस सर्वे को लेकर चिंतन हो हुआ जिसमे  विधायकों के खराब परफार्मेंस के चलते जनता में नाराजगी की खबर आई थी यही कारण था कि सर्वे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल की बैठक में भी विधायको को चेताया था ,अब प्रदेश सरकार के संघ से मिले  फीड बेक के आधार पर सरकार्यवाहक कृष्णगोपाल ने भी कोर ग्रुप से चर्चा की ,बैठक में सी एम शिवराज,कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए

No comments: