मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी पिक्चर का सीन क्या होगा इस पर अब भी चर्चा जारी है,दिग्गविजय सिंह ने अचानक एक बार फिर सी एम चेहरे के लिए कमलनाथ को बेहतर विकल्प बताया है वही दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया,अरुण यादव और अजय सिंह भी रेस में खुद को शामिल किए हुए है,बाबरिया लगभग अब स्पष्ट कर चुके है कि कमलनाथ और दिग्गी की जोड़ी ही आगे चुनावी कमान संभालेगी और यही कारण है कि अचानक उन्होंने फिलहाल दौरे कम कर दिए है ....अब देखना ये है कि दिग्गविजय की नर्मदा परिक्रमा खत्म होने के बाद पिक्चर क्लियर होती है या राहुल सस्पेंस बरकार्रर रखेंगे....
No comments:
Post a Comment