Saturday, April 7, 2018

BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए नरोत्तम मिश्रा का नाम तय !

सूत्रों के मुताबिक BJP प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम मिश्रा का नाम तय हो गया है,और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है, नरोत्तम के नाम को सीधे अमित शाह ने हरी झंडी दी है जबकि खबर ये है कि सी एम नरोत्तम के नाम पर हामी नही भर रहे थे लेकिन जिस तरह से मिश्रा ने उत्तर प्रदेश और गुजरात मे अपने प्रभार के क्षेत्रों में पार्टी को जीत दिलाई उसके बाद बी जे पी हाईकमान 2018 के लिए सबसे ज्यादा भरोसा  उन्ही पर करता दिख रहा है...

No comments: