Thursday, March 22, 2018

महिला अपराधों को लेकर सी एम राजभवन तलब,मंत्रिमंडल विस्तार कोरी अफवाह!

सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सी एम शिवराज को राजभवन तलब किया है बढ़ते महिला अपराधों को लेकर राज्यपाल ने सी एम से नाराजगी जाहिर की है सूत्रों के मुताबिक खबर ये भी है कि विधानसभा में विधायकों के प्रश्न पूछने के अधिकार में किये गए नियमो के बदलाव की जानकारी भी राज्यपाल को ना दिए जाने से राज भवन में नाराजगी है ,बताया जा रहा है कि नाराजगी की बयार दिल्ली भी जा पहुंची है जिसको लेकर सी एम आज अपना स्पष्टिकरण बी जे पी प्रेजिडेंट को भी दे सकते हैं

No comments: