बी जे पी हाईकमान दिल्ली से एम पी को लेकर बड़ा निर्णय लेने जा रहा है,खबर है कि एम पी बी जे पी की कमान अब बदली जाने वाली है इतना ही नही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जल्द बड़ी भूमिका में नजर आ सकते है,राज्य सरकार के एक मंत्री को एम पी बी जे पी की कमान सौंपी जाने का निर्णय शुक्रवार तक आ सकता है,इसके लिए अमित शाह मन बना चुके है आज शिवराज दिल्ली तलब किये गए है जहाँ उन्हें ये निर्णय सुनाया जा सकता है
No comments:
Post a Comment