Sunday, February 11, 2018

मुश्किल में शिवराज,अब अतिथि विद्वानों ने कराया मुंडन #guestfaculty #mundan #haircut

महिला अतिथि विद्वानों ने  नियमितीकरण की मांग को लेकर मुंडन कराया है मुंडन के वक्त महिला विद्वान बेहद भावुक  दिखी केश तयाग करने के साथ ही उनके आंखों से छलकते रहे ,इसके पहले महिला अध्यापिकाओं ने भी मुंडन कराया था अतिथि विद्वानों ने सामूहिक शपथ  लेकर बीजेपी को वोट ना देने का फैसला लिया है

No comments: