Friday, February 2, 2018

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल

सी एम शिवराज कांग्रेस दिग्गजो को घेरने की तैयारी से मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे है यही कारणहै की शुक्रवार को होनेवाले विस्तार में अधिकांश नाम या तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाके के है या फिर कमलनाथ के इलाके ,वही मंदसौर गोलीकांड में डेमेज कंट्रोल के लिए मालवा से भी दो नामो को शामिल किया जा सकता है ,अशोकनगर विधायक गोपीलाल जाटव ,ग्वालियर से नारायण कुशवाह और इंदौर से सुदर्शन गुप्ता या रमेश मेंदोला में से एक वही मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया का नाम कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है  वही महाकौशल से चंद्रभान सिंह ,हेमन्त खंडेलवाल या चैतराम मानेकर में से किसी एक को जगह मिल सकती है

No comments: