Friday, February 2, 2018

हेमन्त कटारे मामले का क्या कोई राजनैतिक कनेक्शन भी है!

कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे पर 15 दिनों बाद FIR  दर्ज की गई है इस मामले को लोग अटेर और मुंगावली से जोड़कर देखा जा रहा है,क्योंकि लडक़ी का बी जे पी नेता अरविंद भदौरिया से भी संपर्क करना सामने आ रहा है,लोगो को आश्चर्य इस बात का है को आखिर 10 दिनों बाद इस मामले में उल्टा हेमन्त पर FIR क्यो दर्ज की गई है जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन कहती है कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए, सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या पिछले 10 दिनों में हेमन्त कटारे  पर किसी और पार्टी को ज्वाइन करने का प्रेशर था ,क्या मुंगावली में हुई कांग्रेस की बड़ी रैली ने भी सरकार को चिंता में डाला है,बड़ी बात ये भी है  हेमन्त कटारे से अटेर में चुनाव हारे अरविंद भदौरिया मुंगावली में बी जे पी के चुनाव प्रभारी है इस मामले में बी जे पी और कांग्रेस दोनों पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं ,,,आपको बता दे कि 1 माह पहले भी पुलिस द्वारा कटारे पर एक मामला दर्ज किया गया था जिसमे न्यायालय ने कटारे को दोषमुक्त करार दिया था

No comments: