एक नए सर्वे से बी जे पी मध्य प्रदेश को लेकर और ज्यादा चिंता में है इस सर्वे के मुताबिक
मध्यप्रदेश सरकार की लोकप्रियता में 72 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में सी एम शिवराज के प्रति नाराजगी में 82 फीसदी का इजाफा हुआ है सर्वे में ये भी सामने आया है कि एम पी में अब भी नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय चेहरा है दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में सिंधिया लोकप्रिय है तीसरे नंबर पर राहुल गांधी है चौथे पर कमलनाथ और शिवराज है जिनकी लोकप्रियता लगभग बराबर है ,सर्वे में ये भी सामने आया है कि फिलहाल बी जे पी के पास कोई और चेहरा विकल्प के रूप में नही है यानी मध्य प्रदेश में जीत के लिए पी एम मोदी को ताबड़तोड़ सभाएं करनी होंगी ...इस सर्वे में विधानसभावार भी रिपोर्ट पेश की गई है जो एम पी टाइम्स जल्द ही आपके सामने लाएगा..
मध्यप्रदेश सरकार की लोकप्रियता में 72 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में सी एम शिवराज के प्रति नाराजगी में 82 फीसदी का इजाफा हुआ है सर्वे में ये भी सामने आया है कि एम पी में अब भी नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय चेहरा है दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में सिंधिया लोकप्रिय है तीसरे नंबर पर राहुल गांधी है चौथे पर कमलनाथ और शिवराज है जिनकी लोकप्रियता लगभग बराबर है ,सर्वे में ये भी सामने आया है कि फिलहाल बी जे पी के पास कोई और चेहरा विकल्प के रूप में नही है यानी मध्य प्रदेश में जीत के लिए पी एम मोदी को ताबड़तोड़ सभाएं करनी होंगी ...इस सर्वे में विधानसभावार भी रिपोर्ट पेश की गई है जो एम पी टाइम्स जल्द ही आपके सामने लाएगा..
No comments:
Post a Comment