Friday, January 12, 2018

कैलाश विजयवर्गीय की वापसी का इशारा करता ये पोस्टर !

कैलाश विजयवर्गीय की सलमान की तरह एम पी में सुपरहिट वापसी की तैयारियां शुरू हो गयी है भोपाल और इंदौर में कई पोस्टर लगाए गए हैं जिनमे लिखा गया है "देखो देखो कौन आया,बी जे पी " का शेर आया, इस पोस्टर को समर्थक उनकी वापसी का इशारा मान रहे है
वही दूसरी तरफ कांग्रेस में भी ऐसा ही एक पोस्टर लगा है जिसमे अरुण यादव को पुनः अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी गयी है जबकि AICC ने अभी ऐसा कोई आदेश जारी नही किया है

No comments: