Sunday, January 7, 2018

कांग्रेस ही नहीं बी जे पी भी बिना चेहरे के चुनाव लड़ने की तैयारी में !

एक तरफ कांग्रेस में कई चेहरे खुद को सी एम पद का चेहरा बनवाने की होड़ में लगे है वही बी जे पी में भी कम मुश्किल नही है अब तक शिवराज की लोकप्रियता के दम पर चुनाव जीतती आयी बी जे पी इस दफा बिना चेहरे के चुनाव लड़ेगी क्योंकि पिछले कुछ चुनावो और फीड बेक से ये साफ हो गया है कि एम पी में अब शिवराज का जादू नही चल रहा है ,उज्जैन में हुई महत्वपूर्ण बैठक में  संघ और भाजपा ने तय किया है कि पार्टी इस बार सी एम पद के लिए किसी को प्रोजेक्ट किये बिना चुनाव लड़ेगी,बी जे पी के लिए विधानसभा चुनावों में भी सिर्फ नरेंद्र मोदी ही चेहरा होंगे ..इस बात का इशारा संघ प्रमुख ने बैतूल में अपने अल्प प्रवास के दौरान किया है ,,यानी माना जा सकता है कि 2018 के चुनाव में अगर बी जे पी जीतती है तो प्रदेश को नया सी एम मिल सकता है,सी एम इन वेटिंग की लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय,प्रह्लाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा के नाम हैं हालांकि नरेंद्र सिंह तोमर भी इस रेस में शामिल हैं...

No comments: