मध्य प्रदेश की राजनीति में दो नेताओ के बीच जुबानी जंग जारी है अक्सर प्रभात झा और जयभान सिंह पवैया को हमने देखा है कि उनके निशाने पर सिंधिया होते है लेकिन पहली बार सिंधिया भी मुखर हुए है और उन्होंने बेहद सम्मानजनक तरीके से प्रभात झा को बुजुर्ग नेता करार दिया है मुंगवाली के लिए निकलने के पहले सिंधिया ने अरुण यादव से लंबी चर्चा भी की ,,इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले का रहे हैं
No comments:
Post a Comment