Friday, January 5, 2018

मोहन भागवत विदिशा में लेंगे भाजपाइयो से शिवराज का फीड बेक !

राष्ट्रीय स्वयं संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत अगले हफ्ते 11 एवं 12 जनवरी को विदिशा में भाजपा नेताओं की बैठक लेने जा रहे हैं , सूत्रों के मुताबिक भागवत इस बैठक में भाजपाइयो से शिवराज का फीड बेक लेंगे ,आपको बता दे कि इस समय संघ और केंद्रीय नेतृत्व शिवराज के विकल्प की तलाश में है  टीलाखेड़ी स्थित सरस्वति शिशु मंदिर में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान समेत डेढ़ दर्जन करीब नेता शामिल होंगे जिन्हें उस फीड बेक से अवगत कराया जाएगा ,
इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें चुनाव के मद्देनजर सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।
संघ प्रमुख की बैठक में अपेक्षित भाजपा नेताओं को प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से सूचित किया जा चुका है। सभी नेताओं को 10 जनवरी की शाम तक विदिशा पहुंचने को कहा गया है। संगठन सूत्रों ने बताया सिर्फ इसीलिए हो रही है क्योंकि शिवराज को लेकर संघ और दिल्ली को बेहद निगेटिव फीड बेक मिला है ऐसा मौका कम ही होता है जिसमें भाजपा नेताओं को संघ प्रमुख के मिलने का मौका मिलता है। बैठक में मोहन भागवत भाजपा संगठन की रणनीति, भाजपा की पिछली बैठकों में लिए गए निर्णय, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेेंगे। साथ ही सरकार की ओर से सामाजिक समरसता के लिए चलाई जा रही योजनाएं के बारे में जानकारी दी जाएगी। खास बात यह है कि मोहन भागवत संघ की ओर से तैयार किया गया फीडबैक भी भाजपा नेताओं के सामने रखेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि समाज कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है।

No comments: