Wednesday, January 3, 2018

संघ की सहमति से दिल्ली ने दिया शिवराज को आखिरी मौका! नन्दकुमार की विदाई तय !

सूत्रों के मुताबिक सी एम शिवराज को मोदी शाह की जोड़ी ने एक और मौका दिया है खबर ये है कि एम पी में 2018 में होने वाले चुनावों को लेकर सी एम शिवराज का फीड बेक संतोषजनक नहीं आया है और  वही बी जे पी के प्रदेश संगठन के परफार्मेंस से भी अमित शाह खुश नही है ,फीड बेक में ये सामने आया है कि प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है पर शिवराज की लोकप्रियता अब उनके विरोध में तब्दील होने लगी है ,चूंकि इसी तरह का फीड बेक संघ को भी मिला है जिसके बाद उज्जैन में सी एम शिवराज को संघ की तरफ से सख्त निर्देश मिले है यही कारण है कि उज्जैन से लौटकर सी एम ने आनन फानन में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कई बैठके की है लेकिन खबर ये भी है कि वो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदकुमार सिंह चौहान को लेकर अमित शाह की नाराजगी दूर करने में नाकामयाब रहे है और ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी अंत तक नंदकुमार सिंह चौहान की विदाई तय है ,साथ मे ये भी कहा जा रहा है कि मुंगावली और कोलारस के परिणाम ठीक ना आने पर दिल्ली किसी बड़े निर्णय पर भी जा सकती है

No comments: