एम पी कांग्रेस में जल्द उहापोह की स्थितियां खत्म हो सकती है ,एम पी टाईम्स को मिली जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को एक लिखित फार्मूला दिया है जिसमे कमलनाथ या सिंधिया में से किसी एक को सी एम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की गई है,बताया जा रहा अन्य प्रदेशों में भी गुटबाजी की स्थितियां देखते हुए चुनावी राज्यो के लिए राहुल गांधी बढ़ा फैसला लेने की तैयारी में है ,दीपक बाबरिया द्वारा आज पूर्व सांसदों,विधायको और जिला पंचायत अध्यक्षो से मीटिंग के बाद एक रिपोर्ट AICC को आज सौंपी जाएगी,अरुण यादव की अगुवाई में पी सी सी ने भी एक फार्मूला तैयार किया है ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर दिग्गविजय का रुख पलड़े का रुख तय करेगा
No comments:
Post a Comment