Sunday, January 7, 2018

पी सी सी को लेकर राहुल गांधी के इस आदेश से हर तरफ हंगामा

राहुल गांधी की तरफ से AICC ने सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षो का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लेने के बाद सिर्फ एम पी ही नही कई प्रदेशों में कांग्रेस में बगावत का अंदेशा है ,एम पी समेत पूरे देश मे कांग्रेस के कई विधायक इस्तीफा देने की तैयारी में है,सबसे ज्यादा निराशा मध्य प्रदेश में है,,सिंधिया समर्थक राहुल के इस निर्णय को सुसाइड अटेम्प्ट बता रहे है माना जा रहा है कि इस खेल के पीछे दिग्गविजय सिंह हो सकते है लेकिन फिलहाल बी जे पी ने राहत की सांस ली है जो पिछले दो माह से कमलनाथ और सिंधिया को लेकर चिंता में थी इसी बीच खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में दो कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए गए हैं

No comments: