Friday, January 12, 2018

संघ के मंथन में उभरा नया नाम,रोलअभी तय नहीं

विदिशा में आर एस एस के मैराथन मंथन में नया नाम उभरा है,बी जे पी 2018 के चुनाव में हार्ड सेफ्रानिज्म के मंत्र के साथ उतरने की तैयारी में है और इसके लिए एम पी से एक नया नाम उभरा है और वो नाम है उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया का ,हालांकि वो 2018 के चुनाव में किस रोल में  होंगे ये पता नही लेकिन अगले एक माह में उनकी पार्टी जमकर मार्केटिंग करती दिख सकती है जिसके बाद वो बड़े कैंपेनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं बड़ी बात ये है कि जिस समय संघ की ये महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी उस समय पवैया संत समागम में थे जिसमें राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और पी एम मोदी के सलाहकार माने जानेवाले वासुदेवानन्द सरस्वती मौजूद थे

No comments: