Thursday, January 11, 2018

सी एम की यात्रा के विरोध में शंकराचार्य लिखेंगे पी एम मोदी को पत्र

सी एम शिवराज द्वारा आदि शंकरचार्य की 108 फ़ीट ऊंची मूर्ति के लिए निकाली जा रही पादुका यात्रा के विरोध में अब स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती मुखर हो गए है ,पी एम के सलाहकार मंडल के सदस्य माने जाने वाले स्वामी वासुदेवानन्द ने कहा है कि 108 फ़ीट ऊंची मूर्ति बनाये जाने का कोई औचित्य नही हैंक्योंकि आदि शंकराचार्य सादगी में विश्वास करते थे और उनके काल मे ही चारो पीठ में सभी मूर्तियां 3 से 4 फ़ीट की ऊंचाई की है ,उन्होंने कहा कि शिवराज किसी और के भक्त है इसीलिए हमारी बात नही मानेगे लेकिन मैं इसके लिए पी एम मोदी को पत्र लिखूंगा

No comments: