Saturday, January 6, 2018

2018 कांग्रेसी रेस में नया फेस


2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फेस की रेस में नया नाम जुड़ गया है और ये नाम है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का ,,अब तक अपनी पी सी सी चीफ की कुर्सी बचाने में जुटे यादव का नाम हालांकि गैर कांग्रेसी दलित नेता प्रकाश अम्बेडकर ने बढ़ाया है लेकिन पर्दे के पीछे की राजनीति कहती है कि खुद यादव भी इस रेस में शामिल होना चाहते है
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फेस की रेस में अब तक कमलनाथ और सिंधिया ही दौड़ में  थे लेकिन अब अरुण यादव ने खुद का नाम भी बढ़ा दिया है
प्रकाश अम्बेडकर की तरफ से ये नाम यूँ ही नहीं आया है ,,माना जा रहा है कि अरुण यादव गुट ने ही सुनियोजित तरीके से यादव का नाम आगे बढ़वाया है क्योंकि जिस कार्यक्रम में अम्बेडकर ने ये मांग की उस कार्यक्रम के आयोजक अरुण यादव के करीबी माने जाने वाले लोकमन कुशवाह थे  ,और बाद में यादव के दूसरे समर्थक भी इस मांग को हवा देते दिख रहे हैं
7 जनवरी को दिल्ली में 2018 के चुनावों की रणनीति बनाने के लिए बड़ी बैठक रखी गयी है और बैठक के बाद दिग्गजो की जिम्मेदारी तय होनी है और इसी बीच एक गैर कांग्रेसी नेता ने अरुण यादव का नाम उछालकर राहुल गांधी और दीपक बाबरिया के सामने फेस का पेंच और उलझा दिया है 

No comments: