मध्यप्रदेश स्कूल वाहन चालक सेवा समिति ने स्कूल बस और वेन सेवा बंद करने की घोषणा की है समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा है कि 17 जनवरी से स्कूल बसऔर वेन का नही होगा संचालन,सोनी ने कहा है कि इंदौर DPS हादसे के बाद प्रशासन की सख्त चेकिंग और उलझी ऑनलाइन कैरेक्टर वेरिफिकेशन सेवा के चलते वहां चालक मानसिक तनाव में है
No comments:
Post a Comment