Monday, January 15, 2018

एम पी में 17 जनवरी से स्कूल बस और वैन संचालक हड़ताल पर #mp #school #bus #strike

मध्यप्रदेश स्कूल वाहन चालक सेवा समिति ने स्कूल बस और वेन सेवा बंद करने की घोषणा की है समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा है कि 17 जनवरी से स्कूल बसऔर वेन का नही होगा संचालन,सोनी  ने कहा है कि इंदौर DPS हादसे के बाद प्रशासन की सख्त चेकिंग और उलझी  ऑनलाइन कैरेक्टर वेरिफिकेशन सेवा के चलते वहां चालक  मानसिक तनाव में है

No comments: