मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है इस बाबत फैसला लगभग ले लिया गया है ,,PRO और APRO'S की रिपोर्ट राहुल गांधी तक पहुंच गई है और माना जा रहा है कि अब तक जिस नाम पर राहुल गांधी पूरा मन नहीं बना पाए रहे थे वो भी इस रिपोर्ट के बाद उस दिग्गज के नाम पर तैयार हो गए है खबर ये भी है कि रिपोर्ट में बताया गया है पार्टी में जो संगठन चुनाव के आंकड़े आये है और विधायकों का फीड बेक आया है उसके बाद कमलनाथ ,सिंधिया ,अरुण यादव ,दिग्गविजय सिंह और अजय सिंह सभी के पास लगभग बराबर ताकत सामने आई है लेकिन चहेरे की दौड़ में फिलहाल कमलनाथ और सिंधिया के नाम है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में तीसरा नाम वर्तमान अध्यक्ष का भी है कमलनाथ और सिंधिया दोनों ही फुल फ्लेश पावर चाहते हैं ऐसे में दिग्गविजय और अजय सिंह का समर्थन किसे मिलता है ये महत्वपूर्ण होगा ,,सूत्रों की माने तो अजय सिंह खुद को भी एक दावेदार मान रहे है यानी अब सारा खेल दिग्गविजय सिंह के समर्थन पर निर्भर करता है जो कमलनाथ या अरुण यादव के समर्थन में जा सकता है यानी रेस में इन दोनों में से किसी एक के जीतने की संभावना ज्यादा दिख रही है ,,8 जनवरी की दिल्ली की बैठक के बाद इस पर फैसला होगा हालांकि दिग्गविजय की यात्रा अभी मार्च तक चलनी है यानी इस खेल में कई सारे पेंच हैं लेकिन हकीकत ये है कि सारे नेता मान रहे हैं कि चुनावी तैयारियों के लिए समय ज्यादा बचा नही है ,,इस पूरे खेल से दीपक बाबरिया ने अभी तक खुद को अलग रखा है लेकिन उलझने बढ़ने पर राहुल उनसे जरूर राय लेंगे पर ये तय है कि 15 जनवरी तक AICC ने ये साफ कर दिया है कि पिक्चर क्लीयर कर दी जाएगी
No comments:
Post a Comment