Tuesday, December 19, 2017

राहुल गांधी की अब मध्य प्रदेश की टीम पर नजर :अजय सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं और अब उनकी नजर टीम पुनर्गठन पर है जिसमे एम पी भी शामिल है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस में सी एम का चेहरा घोषित करने की कोई परम्परा नही है,,नेता प्रतिपक्ष  ने ये भी कहा की गुजरात की तरह भी एम पी में भी कांग्रेस 99 और ही अटक जाएगी और यहां न तो मोदी रहेंगे ना अमित शाह….

No comments: