Sunday, December 31, 2017

संघ ने शुरू किया एम पी में बी जे पी के लिए नए नाम पर विचार शुरू !

उज्जैन में संघ की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है,,2018 के चुनाव को लेकर बी जे पी की चिंताये अब संघ तक पहुंच चुकी है,,संघ और बी जे पी दोनों के सर्वे के बाद ये हालात बने है ,,सी एम शिवराज की लोकप्रियता में लगातार आ रही गिरावट इसका बढ़ा कारण है वही बी जे पी में भी शिवराज और नंदकुमार सिंह चौहान दोनों का जमकर विरोध हो रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि संघ ने 2018 के लिए नए चेहरे पर विचार शुरू कर दिया है इसकी शुरुआत बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की विदाई से हो सकती है प्रह्लाद पटेल उनकी जगह ले सकते हैं बाद में नरेंद्र सिंह तोमर को भी सी एम शिवराज की जगह प्रोजेक्ट किया जा सकता है,तमाम संभावनाओं पर महाकाल की नगरी में फिलहाल विचार जारी है....

No comments: