अमूनन हिंदूवादी संगठन पाश्चातय नए वर्ष के जश्न का विरोध करते आये है लेकिन इस दफा बी जे पी विधायक मोहन यादव ने सिर्फ इसका विरोध ही नहीं किया है बल्कि सरकारी कामकाज को भी हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से करवाये जाने की मांग कर डाली है
अंग्रेजी नए साल के जश्न का विरोध नई बात नहीं है लेकिन बी जे पी इससे बचती आयी है लेकिन इस दफा बी जे पी प्रवक्ता और विधायक मोहन यादव की तरफ से बड़ी मांग आयी है जिसमे यादव ने नए साल के जश्न का विरोध करते हुए अब अपनी ही सरकार से मांग की है की सभी सरकारी कामकाज हिन्दू कैलेंडर की हिसाब से हो ,यादव इस मामले को रिफार्म कमेटी में ले जाने की भी बात कर रहे हैं
हालांकि इन दिनों कांग्रेस पर भी साफ्ट हिंदुस्म के आरोप लग रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया है और इसे देश के संघिकरण की कोशिश बताया है
गुजरात चुनावो में बी जे पी और कांग्रेस दोनों के दिग्गज मंदिरों में घंटियां बजाते दिखे ऐसे में बी जे पी विधायक की ये मांग इशारा कर रही है कि एम पी चुनाव में भी भगवा रंग की राजनीति दिख सकती है
No comments:
Post a Comment