Sunday, December 24, 2017

अब बी जे पी के बड़े नेता भी कहने लगे शिवराज के राज में हार जाएंगे !

भले ही बी जे पी ने ये तय कर लिया है कि बी जे पी 2018 विधानसभा चुनाव सी एम शिवराज की अगुवाई में ही लड़ेगी लेकिन एम पी टाइम्स से बातचीत में बी जे पी के एक बड़े पदाधिकारी ने कहा है कि अगर सी एम शिवराज की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया तो एम पी में बी जे पी हार जाएगी ,,एक बड़े सर्वे ने भी बताया है कि सी एम शिवराज की साख जमकर गिरी है,,ब्यूरोक्रेसी पर ज्यादा विश्वास दिखाने के कारण विधायको और मंत्रियों की सी एम से नाराजगी जगजाहिर है अब पार्टी में भी उनका विरोध शुरू हो गया है,,ज्यादा घोषणाएं करने के कारण सी एम के साथ 2018 मे एक मुश्किल ये भी होने वाली है कि 2018 की कैम्पेनिंग के दौरान जिस क्षेत्र में भी सी एम शिवराज सभा करने जाएंगे कांग्रेस ये सवाल खड़ा कर सकती है कि पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ यही कारण है कि पार्टी का एक धड़ा अब बदलाव की मांग करने लगा है

No comments: