सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया शनिवार को AICC द्वारा कराए गए आऊटसोर्स सर्वे की रिपोर्ट पी सी सी की बैठक में ला सकते हैं ,सर्वे के फीड बेक से कांग्रेस बेहद खुश है क्योंकि सर्वे के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना सकती है ,दो तरह के हुए सर्वे में विधायको और प्रत्याशियों को लेकर भी सर्वे करवाया गया है और माना जा रहा है कि कांग्रेस सभी वर्तमान विधायको को तो टिकिट देगी ही साथ मे उसने दो दर्जन ऐसे चेहरे भी तय कर लिए है जिन्हें अभी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को जल्द ही कह दिया जाएगा,इनमे अधिकांश चेहरे युवा है,,,सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी गांवो में ज्यादा बेहतर परिणाम मिल सकते है लेकिन शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ बहुत कमजोर हुई है ,,सर्वे आने के बाद कांग्रेस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए अलग अलग रणनीति बनाई है,,
No comments:
Post a Comment