Thursday, December 21, 2017

कांग्रेस और बी जे पी को मिल सकते है महाकौशल या ग्वालियर से नए प्रदेश अध्यक्ष


गुजरात  चुनाव खत्म हो चुके है अब सबकी नजर मध्य प्रदेश पर है गुजरात चुनाव के बाद बी जे पी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में एम पी को लेकर चिंतन शुरू हो गया है ,,माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के संगठन में बड़े बदलाव होना तय है ऐसे  में इस दफा महाकौशल को लंबे अरसे बाद खुश होने का मौका मिल सकता है ,,जहाँ कांग्रेस में प्रदेश में कमलनाथ या सिंधिया में से एक की ताजपोशी तय मानी जा रही है वही बी जे पी में भी माना जा रहा है कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह या सतना सांसद गणेश सिंह में से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है हालांकि हिमाचल की जीत के बाद नरेंद्र सिंह तोमर को भी वापिस मध्य प्रदेश भेजा जा सकता है और माना ये भी जा रहा है कि अगर 2018 में बी जे पी जीतेगी तो तोमर सी एम पद के भी दावेदार हो सकते हैं हालांकि ग्वालियर से ही प्रभात झा भी इस रेस में है

No comments: