Friday, December 15, 2017

कमलनाथ पर जवान ने तानी रायफल

*पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ पर तानी रायफल जवान ने*


मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर जिले की एयर स्ट्रिप इमली खेड़ा पर सांसद की सुरक्षा में भारी चूक हुई है।
उनकी सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी ने सांसद पर ही तानी दो बार रायफल लेकिन रायफल किस कारण से तानी ये अज्ञात है।।
रायफल तानने वाले पुलिस कर्मी का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक पता चला है कि उक्त आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।आरक्षक का नाम रत्नेश पंवार बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो मानसिक रुप से विक्षिप्त है...जिसे अनुकम्पा नौकरी दी गयी थी,,,ऐसे में इसे कमलनाथ की सुरक्षा में भारी चूक बताया जा रहा है...
वहाँ मौजूद लोगों के मुताबिक रत्नेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और रायफल तान दी थी लेकिन अन्य जवानों ने तुरंत उसे धकेल कर कमलनाथ के लिए सुरक्षा घेरा बना लिया ...

No comments: