Sunday, December 10, 2017

जिस कंपनी के पास एम पी में सेट अप नही उसे दे दिया पटवारी परीक्षा का ठेका !

व्यापम यानी PEB का विवादों और घोटालो से नाता नही टूट रहा है मंत्री दीपक जोशी के मुताबिक अब तक कि सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहे PEB ने आनलाइन परीक्षा का ठेका जिस  कंपनी को दिया है उसके पास मध्य प्रदेश में पर्याप्त सेटअप तो दूर मिनिमम सेटअप भी नही था ,,परीक्षा का तकनीकी रूप से कंपनी कोलकाता में बैठकर मॉनिटर कर रही  एम पी टाइम्स पर इसका खुलासा होने के बाद सी एम शिवराज ने तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी को तलब किया है वही वंचित परीक्षार्थीयों को  दोबारा मौका देने के लिए सहमति बन गयी है और माना जा रहा है कि दिसम्बर में ही वंचित परीक्षार्थीयों को परीक्षा का मौका मिल जाएगा,वही दूसरी तरफ अब इस बात की जांच शुरू हो गयी है कि किस तरह इस कंपनी को एम पी में सेटअप ना होने के बावजूद टेंडर मिला है

No comments: