सी एम शिवराज एक बार फिर मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं मामला उनको लेकर आ रहे फीड बेक से जुड़ा है,,,अब तो प्रदेश से उनकी शिकायत केंद्रीय नेतृत्व पहुंचने की बात भी सामने आई है जिसके बाद उन्हें दिल्ली तलब किया गया है वही केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को भोपाल पहुंची,,,अब खबर ये है कि नरेंद्र मोदी के तीन साल पूरे होने पर लिखी किताब के विमोचन में कैलाश विजयवर्गीय आज बैतूल पहुंचेंगे,,,वही प्रभात झा भी बी जे पी दफ्तर पहुंचे है ,आलम ये है कि प्रह्लाद पटेल को एम पी में चेहरा बनाने को लेकर बड़े स्तर पर लॉबिंग शुरू हो गयी है ,,,वही सुहास भगत शिवराज सिंह चौहान और नन्दकुमार चौहान दोनों से नाराज बताये जा रहे है ,,अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बड़े परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है हो सकता है कि बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जल्द ही प्रह्लाद पटेल का नाम सामने आए ,,,एक दूसरी संभावना भी जतायी जा रही है जिसमे नरेंद्र सिंह तोमर को शिवराज की जगह भेजे जाने की बात की जा रही है देखना होगा कि कई दफा मुश्किलों से बाहर निकले शिवराज क्या फिर एक बार केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में सफल होते है वैसे उन्होंने तो दिल्ली मीडिया में यही कहा है की वो पी एम को भावन्तर योजना समझाने आये थे,,,
No comments:
Post a Comment