Friday, December 1, 2017

विधानसभा में किसने कहा एम पी को " बलात्कार का कटोरा" !

एम पी विधानसभा में आज महिला अपराधों के राज्य में बढ़ते  ग्राफ पर चर्चा हुई ,NCRB की रिपोर्ट पर कांग्रेस विधायकों ने सरकार को जमकर घेरा ,लेकिन कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने जो कहा वो शायद प्रदेश के किसी भी बाशिंदे को अच्छा ना लगे,महिला अपराध पर चर्चा की मांग कर रहे तिवारी ने मध्य प्रदेश को "बलात्कार का कटोरा"कह डाला इतना ही नही तिवारी ने छत्तीसगढ़ की बजाय पंजाब को धान का कटोरा कहा,,जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति भी ली

No comments: