Monday, December 25, 2017

2018 के चुनावों के लिए कांग्रेस ने तय किये 60 नाम,अभी से तैयारी के लिए कहा

2018 के विधानसभा  चुनावों के लिए कांग्रेस ने 60 नामो को चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है इनमे वर्तमान विधायको के अलावा कुछ युवा चेहरे और पूर्व विधायक भी शामिल है,,सूत्रों की माने तो इनमे गोविंद राजपूत,सुखदेव पांसे,प्रभु सिंह ,रामनरेश त्रिपाठी,कैलाश शर्मा के नाम शामिल है 

No comments: