Thursday, November 30, 2017

शिवराज मंत्री मंडल में शामिल होंगे जितेंद्र,हेमन्त,प्रमिला और विजय पाल,चंद्रभान भी रेस में!

शिवराज मंत्रीमंडल में आधा दर्जन नए मंत्री बढ़ सकते है ,सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है जिनमे यशपाल सिंह सिसोदिया ,केदार शुक्ल,जितेंद्र गहलोत,हेमन्त खंडेलवाल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है हेमन्त सुरेश सोनी के कोटे से मंत्री बन सकते है वही अमित शाह से संबंधों के चलते जितेंद्र का नाम भी तय है वही सी एम शिवराज के बेहद नजदीकी परिवार के सदस्य विजयपाल सिंह भी चुनाव के पहले मंत्री  बनाये जा सकते हैं इस दौड़ में छिंदवाड़ा में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रकाश जावड़ेकर की सलाह पर चंद्रभान सिंह को भी शामिल किया जा सकता है लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम शहडोल से प्रमिला सिंह का है ..इसके अलावा भी कुछ अन्य नामो पर भी विचार चल रहा है...इनमे नीना वर्मा का नाम भी शामिल है लेकिन खुद सी एम उनके नाम पर तैयार नही बताये जाते हैं

No comments: