Tuesday, November 28, 2017

अंधविश्वास के फेर में सी एम शिवराज!

आखिर सी एम शिवराज इछावर क्यो नही जाते जबकि इछावर उनके गृह जिले सीहोर में ही है ये सवाल उठाया है कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल ने ,पटेल का आरोप है कि सी एम शिवराज अंधविश्वास के फेर इछावर से दूरियां बनाये हुए है पटेल का कहना है कि इछावर की दूरी भोपाल से लगभग उतनी ही है जितनी बुधनी और नसरुल्लागंज की लेकिन सी इन बाकी की दो जगह तो बार बार जाते हैं पर इछावर नही जाते क्योंकि मान्यता है कि जो सी एम इछावर जाता है उसकी कुर्सी चली जाती है

No comments: